Various competitions on Red Cross Day at SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में रेडक्रस दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन

भिलाई। स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में विश्व रेडक्रस दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विषय “बी ह्यूमन काइंड” पर निबंध रंगोली, पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दी। रंगोली प्रतियागिता में रेडक्रास से संबधित थीम पर विद्यार्थियों के समूहों ने रंगोली, पेन्टिंग एवं निबंध के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ पूनम शुक्ला ने कहा कि रेडक्रास एक अंर्तराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्धेश्य मानव जीवन की रक्षा करना, किसी भी युद्ध या कठिनाईयों में लोगों की रक्षा करना है। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा रेडक्रास दिवस पर विभिन्न प्रकार के आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों में सेवा भाव, सहयोग, नेतृत्व क्षमता, सद्भावना, मानव सेवा आदि गुणों का विकास किया जा सकता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि 8 मई को हम मानवतावादी संगठन और उसकी ओर से मानवता की सहायता हेतु अभूतपूर्व योगदान के लिए रेडक्रास दिवस मनाते है। इस दिवस के माध्यम से विद्यार्थियों में मानवतावादी मूल्यांेे का विकास किया जा सकता है। शिक्षा विभागाध्क्ष एव उपप्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने कहा कि रेडक्रास संगठन किसी भी परेशानी के दौरान सामने आकर ज्यादा से ज्यादा मानव जीवन की रक्षा करती हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में मानव सेवा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में दीक्षा सिंग, महीमा, ईशा, दीपिका ने योगदान दिया।
डॉ. अमृत मिलिंद फले, सहायक प्राध्याक संगीत शासकीय वासुदेव वामन पाटनकर गर्ल्स कॉलेज दुर्ग तथा डॉ.शशि कश्यप सहायक प्राध्यपाक वाणिज्य शासकीय महाविद्यालय जामुल रंगोली प्रतियोगिता को निर्णायक थे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. शैलजा पवार सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग एवं डॉ. दुर्गावती मिश्रा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग थी ।
परिणाम इस प्रकार रहे। रंगोली प्रतियोगिता – प्रथम अंजनी गुप्ता, युक्ति, अंशु इक्का, आरती, दीक्षा मौर्य, द्वितीय – मेघा, चुनीता, चेतना, रोमिका, पेमेश्वरी नेताम तथा तृतीय स्थान – विवेक, पंकज, सुरेन्द्र, नवीन, रंजनीकांत। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम बबली यादव, द्वितीय राजकुमारी पटेल तथा तृतीय सेन्या रानी जैन। पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम लालिमा रात्रे, द्वितीय – विवेक ठाकुर तथा तृतीय पंकज कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *