देव संस्कृति कॉलेज में रेड क्रास दिवस पर पोस्टर प्रजेन्टेशन
खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी खपरी में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर पोस्टर प्रजेन्टेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने अध्यक्षता की। उन्होंने उपस्थित जनों को मानव कल्याण के लिए रक्तदान करने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को रक्तदान की शपथ भी दिलाई।
निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार हैं। पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम शीतल निषाद, द्वितीय श्रद्धा वर्मा, तृतीय कैलाश, सांत्वना पुरस्कार ललिता देवांगन। बीएड के विद्यार्थियों द्रोणिका, ललिता एवं शीतल की टीम ने रंगोली बनाई। इस अवसर पर नैक समन्वयक ज्योति पुरोहित, आईक्यूएसी समन्वयक ममता दुबे, रेडक्रास प्रभारी सरिता ताम्रकार एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सरिता ताम्रकार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक वासुदेव प्रसाद शर्मा एवं निदेशक ज्योति शर्मा ने बधाई दी। आयोजन में शैक्षणिक स्टाफ चित्ररेखा, प्रीति पाण्डे, वर्षा शर्मा, आफरीन, गणेश, योगेश, धनेश, तुषार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।