DSCET Khapri Bags NAAC B+

देवसंस्कृति कॉलेज को नैक मूल्यांकन में मिला बी-प्लस

खपरी, दुर्ग।  देवसंस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन में बी-प्लस ग्रेड मिला है। कॉलेज को 2.59 ग्रेड पाइंट दिए गए हैं। कॉलेज के लिए नैक मूल्यांकन का यह पहला अवसर था। इस उपलब्धि पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय एवं समिति वेदमाता गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद शर्मा तथा निदेशक ज्योति शर्मा ने प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, नैक समन्वयक ज्योति पुरोहित, आईक्यूएसी प्रभारी ममता दुबे एवं पूरी टीम को बधाई दी है।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की तरफ से अधिष्ठाता डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने फोन कर विश्वविद्यालय का बधाई संदेश दिया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद शर्मा तथा निदेशक ज्योति शर्मा ने प्राचार्य एवं उनकी टीम को बधाई दी तथा नैक पीयर टीम द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने का निर्देश भी दिया।

उल्लेखनीय है कि नैक पीयर टीम ने 3 एवं 4 मई को महाविद्यालय का भ्रमण किया था। नैक पीयर टीम के चेयरमैन प्रो. सूर्यनारायण पंडा, समन्वयक प्रो. मन्तुन कुमार सिंह तथा सदस्य प्रो. ज्योति पाटिल ने महाविद्यालय की अधोसंरचना का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया था। शैक्षणिक स्टाफ से चर्चा के बाद टीम ने सबके परिश्रम की सराहना करने के साथ ही और भी अच्छा करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। प्राचार्य ने शिक्षा संकाय की वर्षा शर्मा, रीना मानिकपुरी, प्रीति पांडे, अर्चना पांडे, कीर्तिलता सोनी, चित्ररेखा रघुवंशी, प्रियंका पांडे, सरिता ताम्रकार, वंदना कोसरे, वाणिज्य संकाय से प्रीति जंघेल, आफरीन, कम्प्यूटर साइंस के जयहिंद कछौरिया, लाइब्रेरियन योगेश साहू, धनेश यदु, गणेश साहू, सहित स्टाफ के सभी सदस्यों एवं शुभचिंतकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *