हेमचंद विश्वविद्यालय में नये वित्त अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया

दुर्ग। सुशील गजभिये संयुक्त संचालक (राज्य वित्त सेवा छत्तीसगढ़ शासन) ने 2 मई को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में वित्त अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस पदस्थापना से पूर्व श्री गजभिये संयुक्त संभागीय संचालक कोष लेखा एवं पेंशन संभाग दुर्ग में पदस्थ रहे हैं। वे 2003 बैच के राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी हैं। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी विभिन्न पद स्थापनाओं में लेखा अधिकारी वाणिज्य कर छ.ग. रायपुर, सहायक संचालक संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ रायपुर जिला कोषालय अधिकारी कबीरधाम, ऑडिट अधिकारी, संचालक कोष लेखा एवं पेंशन जिला ऑडिट प्रकोष्ठ, जिला पंचायत राजनांदगाव के वरिष्ठ लेखा अधिकारी लेखा अधिकारी शामिल है। अनेक विषयों पर उनकी पुस्तकें भी प्रकाशित हैं।
श्री गजभिये के कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, खेल संचालक डाॅ. एलपी वर्मा, एनएसएस समन्वयक डाॅ. आरपी अग्रवाल, उपकुल सचिव डाॅ. राजमणी पटेल, आर.के. चौहान, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी ने बधाई दी। गजभिये ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रगति में हर संभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *