एमजे कालेज में जीडीपीआई पर दो दिवसीय कार्यशाला
भिलाई। एमजे कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय और कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा मास्टरिंग द ग्रुप डिस्कशन एवम पर्सनल इंटरव्यू स्किल्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस में कार्यशाला का शुभारंभ कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष पी एम अवंतिका द्वारा किया गया एवं वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक स्नेहा चंद्राकर ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के नियमों की जानकारी विस्तार से विद्यार्थियों को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवम डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस में सहायक प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर ग्रुप डिस्कशन किया तथा उनके इंटरव्यू ट्रेनिंग हेतु एक पैनल का गठन किया गया।
इस पैनल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौबे फार्मेसी के प्राचार्य विजेंद्र सूर्यवंशी एवं आइक्यूएसी सेल की प्रमुख अर्चना त्रिपाठी सम्मिलित हुईं। इस दो दिवसीय कार्यशाला में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया एवम विद्यार्थियों द्वारा सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य ने अपने अनुभव साझा किए एवम भविष्य में नए सत्र से इंटर्नशिप कराए जाने की जानकारी दी।
कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष विकास सेजपाल, सहायक प्राध्यापक काजोल दत्ता, तरन्नुम बानो एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक गिरजा शंकर देवांगन, अलका साहू, सेवक देवांगन एवं गणित विभाग की विभागाध्यक्ष रजनी कुमारी, कृतिका गीते एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष सलोनी बासु उपस्थित रहे।