डॉ संतोष राय एवं डॉ मिट्ठू को एशियन यूके एक्सीलेंस अवार्ड
भिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय एवं करियर काउंसलर डॉ मिट्ठू को एशियन यूके एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड उन्हें लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित इस गरिमापूर्ण समारोह में प्रदान किया गया। डॉ राय को जहां “आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूटर टू कॉमर्स एजुकेशन इन इंडिया” का खिताब दिया गया वहीं डॉ मिट्ठू एस को “मोस्ट प्रॉमिसिंग ग्रूमिंगकोच एंड करियर कंसलटेंट ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ संतोष राय विगत 28 वर्षों से कॉमर्स शिक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने न केवल इस विषय को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास किये बल्कि अपने नवोन्मेषों से इसे नए आयाम भी दिये। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में सीए, सीएमए, सीएस की तैयारी करने के साथ ही इंटरमीडिएट, यूजी एवं पीजी कॉमर्स की कोचिंग कराई जाती है।
वहीं डॉ मिट्ठू एक पर्सनल ग्रूमिंग ट्रेनर होने के साथ-साथ विद्यार्थियों की मेंटॉर भी हैं। चाइल्ड साइकोलॉजी एवं करियर काउंसलिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी मदद से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने करियर का निर्माण करने में सफलता अर्जित की है।
इंस्टीट्यूट के फैकल्टी सीए प्रवीण बाफना ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों को इस एवार्ड से सम्मानित किये जाने पर डाॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है तथा वे सभी उनकी शहर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हंै। इस उपलब्धि पर डाॅ. संतोष राय एवं डाॅ. मिट्ठू को सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, डाॅ. पीयूश जोशी, सीएमए अदिती गंगवानी, फजल फारूखी, अमित श्रीवास्तव, रमेश पटेल, अविनाश कौर, पीयूष जैन, नितिन टेम्बूरकर, अरूण सिंह आदि ने बधाई दी है।