Footwear has an important role to play in Catwalk

कैटवॉक के लिए हमेशा करें पेन्सिल हील का उपयोग – हर्षा

भिलाई। न्यूयॉर्क फैशन वीक में भाग लेने वाली राज्य की पहली युवती हर्षा चन्द्रिकापुरा ने आज कहा कि कैटवॉक में फुटवीयर का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है। कैटवाक के लिए हमेशा पेन्सिल हील का ही उपयोग करना चाहिए। में वेज, स्नीकर्स या किसी भी तरह के हील इसमें अड़चन पैदा कर सकते हैं। वे श्री शंकराचारार्य महाविद्यालय के विविधा द्वारा आईएनआईएफडी के सहयोग से आयोजित ‘निखार’ कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं।
‘निखार’ एक सेल्फ ग्रूमिंग कार्यशाला है जिसमें विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व में सुधार के टिप्स दिए जा रहे हैं। आयोजन का आज चौथा दिन था। इस कार्यशाला में सभी संकायों के विद्यार्थियों के साथ ही गृहिणियां भी हिस्सा ले रही हैं। हर्षा ने इसके साथ ही उन्हें हेयर स्टाइल तथा एसेसरीज के विषय में भी गूढ़ जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि किस तरह जूलरी, एसेसरीज, एपारेल तथा फुटवीयर का चयन चतुराई से कर एक खास इफेक्ट पैदा किया जा सकता है।
प्रशिक्षुओं को फैशन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। आईएनआईएफडी की तरफ से इस कार्यशाला में आज सोनिया एवं हर्षा ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *