साइंस कालेज के कैडेट्स ने दी पुनीत सागर अभियान में भागीदारी

दुर्ग। 37 छ.ग. बटालियन एनसीसी शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स ने 2 मई को हुडको भिलाई स्थित तालाब में पुनित सागर अभियान चलाकर तालाब की सफाई की। कैडेट्स ने तालाब से प्लास्टिक, खण्डित मूर्तिया, कचरा, पूजा समाग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र किया और इसका उचित प्रबधन किया।
एनसीसी के सैनिकों ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ जल निकायों से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छ जल निकायों से स्वस्थ्य पर पडने वाले प्रभाव की जानकारी दी और लोगो से अपील किया गया कि जल नियकायों को प्लास्टिक एवं अन्य कचरा से मुक्त रखना चाहियें जिसका नागरिको पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा। पुनित सागर अभियांन के तहत चलाया गया स्वच्छ जल निकाय अभियांन की नागरिकों ने सराहना किया। महाविद्यालय को प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने एनसीसी सैनिकों द्वारा चलाये जा रहे पुनित सागर अभियांन को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उसकी प्रशांसा की। इस अभियांन मे एनसीसी अधिकारी मैजर डॉ. सपना शर्मा सारस्वत, केयर टेकर प्रशांत दुबे एवं एसयूओ रूपा चौहान तथा एसयूओ प्रखर शर्मा एवं बड़ी संख्या में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *