Mansi of Science College participates in National Integration Camp

साइंस कालेज की मानसी ने राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया

दुर्ग। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल व पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रामचंद्र मिशन आश्रम, अमलेश्वर मे राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 21 से 27 मई 2022 तक किया गया। इस शिविर में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग से मानसी यदु ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
इस शिविर में भारत के गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि 12 राज्यों से लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। जहां पर इन स्वयंसेवकों ने अपनी कला संस्कृति व विचारों का आदान प्रदान किया। प्रतिदिन दिनचर्या का प्रारंभ जागरण, योगा व ध्यान से होता था।अगले सत्र में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत भारत सरकार के छह डायरेक्टरों के द्वारा वालेंटियर मैनेजमेंट, लीडरशिप,आदि विषयों पर व्याख्यान आयोजित किया गया।वही साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी राज्यों के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मानसी यदु ने तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता एवम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम की तरफ से भाग लिया। मानसी यदु के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यही नहीं सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के (कर्मा, ददरिया, सरगुजिया, सुआ) आदि लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस शिविर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य को पूरा करते हुए दूसरे राज्य के साथ कल्चर एक्सेंच करके मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वयंसेवकों का चयन वर्ष भर में नियमित गतिविधियों के अंतर्गत कार्यों मे सहभागिता व नृत्य,संगीत विधा में पारंगतता के आधार पर किया जाता है।
ए.एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक, भोपाल राज्य संपर्क अधिकारी समरेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल जिला संगठक डॉ विनय शर्मा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह व कार्यक्रम अधिकारी एन. एस.एस डॉ मीना मान व महाविद्यालय परिवार ने स्वयंसेविका के प्रदर्शन पर अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *