पर्यावरण दिवस पर “पल्लवन” ने किया सरोवर के किनारे पौधरोपण
भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के इको क्लब (पल्लवन) द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सरोवर स्मृति नगर में सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक व विद्यार्थियों के साथ-साथ भूतपूर्व छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण की सुरक्षा व स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण दिवस की थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष की थीम ‘पृथ्वी अनमोल’ है तथा स्लोगन ‘प्रकृति सग संतुलन बनाए’ पर केंद्रित है वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें प्राकृतिक संपदाओं का आवश्यकतानुसार और विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखकर ही चिरस्थाई विकास कर सकते हैं, आइए हम सब मिलकर अपना प्रकृति की रक्षा करें हमारे सारे समाधान प्रकृति में ही निहित है।
उक्त कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह, साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव एवं उप प्राचार्या डॉ. अर्चना झा भी उपस्थित थी। इसके साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली