Environment Day in VYT Science College

साइंस कालेज में पर्यावरण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग की रेडक्रॉस सोसायटी एवं एनएसएस इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रॉस एवं एनएसएस इकाई ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु छात्र एवं छात्राओं के लिए निबंध, पोस्टर निर्माण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. तरलोचन कौर एवं सह. संयोजक डॉ. मीना मान, प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान है। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रंजना श्रीवास्तव, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. एचपी सिंग सलूजा, डॉ. आरएस सिंह, डॉ. रचिता श्रीवास्तव, डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू, डॉ. श्रीराम कुंजाम, डॉ. सतीष सेन, क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप, मोतीराम साहू एवं बहुत से छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। यह कार्यक्रम यूथ रेडक्रॉस एवं एनएसएस के सीनियर एवं जूनियर स्वयंसेवकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *