एमजे कॉलेज में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
भिलाई। एमजे कॉलेज में सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। आरंभ में महाविद्यालय की निदेशक डॉ. श्रीलेखा विरुलकर व प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार चौबे ने शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड के प्रयोग, प्रेजेंटेशन व बॉडी लैंग्वेज से संबंधित सुधार के बारे में विस्तार से बताया। प्रेजेंटेशन में ऑनलाइन कंटेंट की उपयोगिता तथा कंटेंट की गुणवत्ता पर चर्चा की।
प्रथम दिवस, गणित विभाग से कृतिका गीते ने टोपोलॉजी विषय पर एवं डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन से परविंदर कौर ने मॉडल ऑफ करिकुलम इवोल्यूशन पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष पीएम अवंतिका, सहायक प्राध्यापक गिरजा शंकर देवांगन एवं अलका साहू, गणित विभाग की रजनी कुमारी, कृतिका गीते, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल व सहायक प्राध्यापक काजोल दत्ता एवं स्नेहा चंद्राकर, तरन्नुम बानो व बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सलोनी बसु व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन से सहायक प्राध्यापक जे पी कन्नौजे, आराधना तिवारी, मंजू साहू, शकुंतला जलकारे व नेहा महाजन उपस्थित रहे।