Short Term Yoga Course at Girls College

गर्ल्स काॅलेज में शार्ट टर्म योग कोर्स का समापन

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में शार्ट टर्म कोर्स ‘योगा फाॅर वूमेन हेल्थ’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को कहा कि योग का उन्हें निरंतर अभ्यास करना है तथा औरों को भी जागरूक करना है ताकि इसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. अमिता सहगल ने किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी अपने स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। योग सहायक प्राध्यापक पंकज यादव ने निरंतर अभ्यास की आवश्यकता की बात कही।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. एस.सी. तिवारी एवं अमिता सहगल द्वारा सहभागी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कोर्स के अंतिम दिन छात्राओं की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गई। सहभागी छात्रा संजना ने कोर्स के उपर अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि यह कोर्स बहुत उपयोगी था। विषय-विशेषज्ञ ने बहुत अच्छा सिखाया मुख्य रूप से डाॅ. मंजू झा, रायपुर, पंकज यादव द्वारा/नीरा मैडम एवं विद्या मैडम की क्लास से भी हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा। क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे की कक्षा में हम सभी एकदम रिलेक्स हो गये।
कार्यक्रम में रीता शर्मा, डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. मिलिन्द अमृतफले, डाॅ. योगेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे एवं डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में बल्ला वैष्णव, विजय चन्द्रकार, विनोद ठाकुर ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *