Yoga Foundation Course at SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में योग फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स ऑफ योगा का शुभारंभ 24 जून को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप-प्राचार्य डॉ अर्चना झा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन से विगत कई वर्षों से जुड़े हुए हैं और प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस तरह के योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ‘योग फाउंडेशन कोर्स’ का आयोजन कर रहे हैं जो उनके भावी जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
योग एसोसिएशन के शैलेंद्र विशी, जयंत भारती एवं वर्षा तिवारी ने इस फाउंडेशन कोर्स पर प्रकाश डाला और 25 दिनों में होने वाले पाठ्यक्रम को विस्तार से समझाया। यह संगठन भारत के आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश में कार्य कर रहा है। योग फाउंडेशन कोर्स 50 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स के पश्चात सभी विद्यार्थी इंडियन योग एसोसिएशन के वॉलिंटियर्स बन जाएंगे। आने वाले समय में योग स्कूल शिक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में लागू होने वाला है अतः यह कोर्स सभी के लिए फायदेमंद होगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जे- दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि योग हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे व्यक्ति की आध्यात्मिक एवं भौतिक उन्नति होती है अतः हमें योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।
सत्र के अंत में विद्यार्थियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ वंदना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *