Student dies of scorpion bite in school

स्कूल में बिच्छू ने मारा डंक, 8 वर्षीय छात्रा की मौत

बेमेतरा। जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में बुधवार को बिच्छू के डंक मारने से एक 8 वर्षीय छात्रा कुमारी दिव्या मंडावी की मौत हो जाने से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रूपये की सहायता राशि का चेक छात्रा के परिजनों को आज गुरुवार को भेंट किया गया । कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने इस घटना पर दुख जताते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी 6-4 में निहित प्रावधानों के मुताबिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं आरबीसी 6-4 के तहत बच्ची के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *