Van mahotsava in Confluence College

एनएसएस स्वयंसेवकों ने 1000 पौधे रोपने का लिया संकल्प

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने वन महोत्सव की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर की। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में पौधारोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl सभी ने अपने-अपने घरों में, आसपास, सार्वजनिक स्थल, भवनों में, सड़कों पर, पौधारोपण एवं उसका संरक्षण तथा संवर्धन करने का संकल्प लिए जिसकी शुरुआत डायरेक्टर संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कालेज परिसर से की गई।
डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने कहा कि वनों के साथ हमारे जीवन का गहरा रिश्ता है। वृक्ष हमें प्राणवायु, फल, फूल, दवाइयां और जीवन उपयोगी सामग्री प्रदान करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि वन महोत्सव की शुरुआत 1950 में की गई।
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अधिकतर उत्सव प्रकृति से जुड़े हैं जो हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हैं। पौध रोपण एवं संरक्षण का संकल्प लेने वालों में रासेयो स्वयंसेवक, बीएड के विद्यार्थी, नर्सिंग विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित हुए| विद्यार्थी वर्ग में प्रथम खिलेंद्र, द्वितीय हेमंत एवं नितिन, तृतीय बरखा एवं खुशाल रहे। प्राध्यापक वर्ग में प्रथम मंजू लता साहू एवं राधे लाल देवांगन, द्वितीय धनंजय साहू एवं तृतीय गायत्री केवट रहेl
नर्सिंग प्राचार्य रूबी दास, प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष, गौतमा रामटेके, इरफान कुरैशी, ममता साहू, लक्ष्मण, कमलेश साहू, रिंसु राम, एंजेल मैम, रूपा मानकर, दीपांजलि साहू ,रचना मार्टीन, रश्मि, हिना देवांगन, कोमल सहित सभी विद्यार्थी एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *