दरभा घाटी में मच्छरों का आतंक, दो मृत, जापानी बुखार का भी मामला
जगदलपुर। बस्तर इलाके की दरभा घाटी में मच्छरों ने कहर बरपा दिया है। यहां एक दिन में दो बच्चों की मौत मलेरिया और डेंगू से हो गई। वहीं जापानी एन्सेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) का पहला मामला भी सामने आया है। कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार सुबह डेंगू प्रभावित महारानी वार्ड का दौरा किया तथा निगम की सफाई टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने नालियों की नियमित सफाई तथा प्रतिदिन कचरा उठाव के निर्देश दिए।
दरभा के सीएचसी में 9 साल की प्रमिला की मौत हो गई। प्रमिला दरभा इलाके के करका की रहने वाली थी उसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था। बताया जा रहा है कि वह कंप्लीकेटेड मलेरिया पॉजिटिव थी उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बच्ची को मलेरिया और डेंगू दोनों था। वहीं जापानी दिमागी बुखार का भी एक मामला सामने आया है।
Pic Credt Bhaskar