Student of Science College Durg completes fellowship with IIT Chennai

साइंस कालेज के प्रशांत ने की आईआईटी चेन्नई में फेलोशिप

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के गणित विभाग के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र प्रशांत दयाल निर्मलकर ने आईआईटी चेन्नई में समर फेलोशिप प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न किया। यह प्रोग्राम दिनांक 23 मई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम में देश के विभिन्न भागों के केवल 14 विद्यार्थियों का चयन गणित विषय में किया गया था। आईआईटी के मूर्घन्य प्राध्यापकों ने गणित के मूलभूत सिध्दांतों पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों से एक-एक प्रोजेक्ट कार्य संपन्न करवाया। प्रशांत के प्रोजेक्ट का शीर्षक ‘रैंक नलिटी थयोरम्स एंड इट्स एप्लीकेशंस’ था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.ए. सिद्दीकी, विभाग के अन्य सदस्यों ने प्रशांत की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *