Hareli observed at JGSCE

जगदगुरू शंकराचार्य महाविद्यालय में हरेली उत्सव

भिलाई। जगद्गुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हरियाली को धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही.सुजाता ने कहा कि हरेली को पर्व के रूप में मनाने का प्रमुख कारण सभी लोगों को छ.ग. की परंपराओं से जोड़ना एवं गर्व का अनुभव करना है। कार्यक्रम प्रभारी मधुमिता सरकार ने कहा कि हरेली छ.ग. का प्रमुख त्यौहार है। इस त्योहार से छ.ग. की ग्रामीण कृषि संस्कृति एवं आस्था जुड़ी हुई है।
महाविद्यालय में हरेली के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा औषधीय पौधों को रोपित किया गया एवं सभी ने हरे कपड़े पहनकर हरियाली की महत्ता को समझते हुए पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम को महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मिलकर सफल एवं संपूर्ण बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *