Shilpa Kulkarni of SSMV awarded PhD

शंकराचार्य महाविद्यालय की शिल्पा कुलकर्णी को डाक्टरेट की उपाधि

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक शिल्पा कुलकर्णी को शिक्षा विषय के शीर्षक “संप्रेक्षण गृह से मुक्त बालकांे की शैक्षणिक आकांक्षा एवं सामाजिक समायोजन : एकल अध्ययन” पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा ‘डाक्टर आॅफ फिलाॅसफी’ की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध निर्देशक डॉ. के. नागमणि सहायक प्राध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्देशन में पूर्ण किया। यह शिक्षा के क्षेत्र में केस स्टडी का पहला शोध कार्य है।
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस शोध कार्य की बहुत सराहना की और उन्होंने कहा कि इस शोध कार्य को किताब के रूप में प्रकाशित किया जाए। इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के सरंक्षक आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा एवं विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग की डाॅ. नीरा पाण्डेय, साथी प्राध्यापकों एवं गैर शैक्षणिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है। डॉ शिल्पा कुलकर्णी अजय कुलकर्णी की धर्मपत्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *