Patriotic Song Competition in MJ College

एमजे कालेज में देश भक्ति गीत एवं कविता पाठ का आयोजन

भिलाई। एमजे कालेज ने चल रहे सप्ताह व्यापी आजादी का अमृत महोत्सव के दूसरे दिन आज देश भक्ति गीत एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गायन प्रतियोगिता में सहा. प्राध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। स्वरचित कविता पाठ को विशेष रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षा संकाय की सहा. प्राध्यापक ममता एस राहुल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं नियमों से अवगत कराया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ मंजू साहू, नेहा महाजन एवं शकुन्तला जलकारे उपस्थित हुईं।


कविता पाठ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शिक्षा संकाय की वैशाली ठाकुर को प्रदान किया गया जिन्होंने स्वरचित कविता का पाठ किया। द्वितीय पुरस्कार वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की तनु महतो को दिया गया। इसी तरह गायन में रेहान ने प्रथम, लिलेश्वरी साहू ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान पूर्वा को प्रदान किया गया। शिक्षक वर्ग में प्रथम पुरस्कार विज्ञान संकाय की प्रीति देवांगन, द्वितीय पुरस्कार सलोनी बासु को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का समापन संयोजक ममता एस राहुल एवं दीपक रंजन दास के गायन से हुआ। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक आराधना तिवारी, परविन्दर कौर, गणित संकाय प्रभारी रजनी कुमारी, कम्प्यूटर साइंस विभाग प्रभारी पीएम अवंतिका, वाणिज्य संकाय के प्रभारी विकास सेजपाल, तरन्नुम बानो सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी विजेता स्वतंत्रता दिवस पर भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

#Azadi_Ka_Amrit_Mahotsava, #Patriotic_Song

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *