Awareness on Girl Child Health

बालिका स्वास्थ्य जागरूकता की जिम्मेदारी संकल्प ट्रस्ट को

भिलाई। संकल्प चैरेटिबल ट्रस्ट को जिले के सभी स्कूलों में बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की जवाबदारी दी गई है। ट्रस्ट द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्राओं के साथ वार्ता की जाएगी एवं उन्हें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। विशेषकर कुपोषण, किशोरावस्था के शारीरिक परिवर्तन एवं असुरक्षित संबंधों के पार्श्व प्रभावों के बारे में छात्राओं से वार्ता की जाएगी।
संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की डॉ उज्जवला तमेर ने बताया कि 20 अगस्त को भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के विद्यार्थियों से उन्होंने संवाद किया। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों ने कई विषयों पर सवाल पूछे और अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस कार्यक्रम की सफलता से वे बेहद उत्साहित हैं। वे चाहेंगी कि वार्ता की इस श्रृंखला का लाभ शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को भी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *