एमजे कॉलेज में नवप्रवेशितों को मिले सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स
भिलाई। एमजे कॉलेज में यूजी कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ओरिएन्टेशन प्रोग्राम के तीसरे दिन सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स मिले। आईएनआईएफडी की सोनिया श्रीवास्तव एवं ब्लासम्स यूनिसेक्स सलून की निदेशक आदर्श कौरा ने विद्यार्थियों का अलग-अलग विषयों में मार्गदर्शन किया। ग्रूमिंग एवं ड्रेसिंग सेन्स की जानकारी देने के साथ ही इन क्षेत्रों में करियर बनाने के विकल्पों की भी जानकारी दी गई।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस सप्ताह व्यापी ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अलग अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न विभागों के प्रभारी अपने-अपने विभाग के अंतर्गत होने वाली पाठ्यक्रमेत्तर गतिविधियों से भी विद्यार्थियों को अवगत करा रहे हैं।
सोनिया श्रीवास्तव ने फैशन की दुनिया, फैशन का जीवन में महत्व तथा फैशन के क्षेत्र में करियर के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र अत्यंत विशाल है जिसमें इंटीरियर डेकोरेशन, फैब्रिक सिलेक्शन, ड्रेस डिजाइनिंग, पैटर्न क्रिएशन आदि सभी विधाएं शामिल होती हैं। उन्होंने बताया कि आईएनआईएफडी में इसके अलग-अलग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
ब्यूटिशियन आदर्श कौरा ने विद्यार्थियों को सेल्फ ग्रूमिंग की जरूरत और उसके तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों पर तैलीय त्वचा तथा बाल झड़ने की समस्या से निपटने के घरेलू उपायों की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से फास्ट फूड और तला भुना सामान का उपयोग बेहद सीमित करने, ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, भोजन से पहले फ्रूट या वेजिटेबल सलाद खाने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रियायती मूल्यों पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह सौंपा। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय की सहा. प्राध्यापक स्नेहा चन्द्राकर ने किया। आज के कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस की एचओडी पीएम अवंतिका, गणित संकाय प्रभारी रजनी कुमारी, कृतिका गीते, रसायन शास्त्र विभाग की प्रभारी प्रीति देवांगन, बायोटेक की प्रभारी सलोनी बासु, वाणिज्य संकाय के दीपक रंजन दास सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।