Lokesh of SSMV brings lauresls to college

राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में शंकराचार्य महाविद्यालय के लोकेश ने मारी बाजी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला संकाय के छात्र लोकेश भोजक ने ‘गीतांश उत्सव’ ऑल इंडिया नेशनल डांस एवं म्यूजिक कंपटीशन में एकल, युगल एवं समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिताका आयोजन ओडिशा के पुरी में 21 से 23 अगस्त के बीच किया गया था। लोकेश ने इससे पहले भी अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठा प्रदर्शन कर खिताब जीता है और अपने महाविद्यालय के साथ ही जिला तथा प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
लोकेश 2020 में देहरादूर में आयोजित 17 वीं ऑल इंडिया मल्टी लिंगवल ड्रामा, डांस एवं म्यूजिक कॉनटेस्ट में अर्बन भांगड़ा ग्रुप डांस एवं साउथ फोक डांस में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। लोकेश की इस विशेष उपलब्धि पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा, कला समूह की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री वाकणकर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने लोकेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *