Felicitation on National Sports Day

गर्ल्स काॅलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतिभा का सम्मान

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल दिवस का आयोजन मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की 44 खिलाड़ी छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने महाविद्यालय की ओर से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया जिसका विषय था खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु प्राथमिक स्तर पर क्या किया जाना चाहिये जिसपर खिलाड़ियो ने अपने विचार रखे।
आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया तो आप भी कर सकते हैं। बस अपने लक्ष्य पर डटे रहिये।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से संबंधित प्रेरणादायक घटनाओं की जानकारी दी। क्रीड़ा समिति की संयोजक डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए अच्छा खिलाड़ी बनने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की 44 छात्राओं को ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। रिया वर्मा, निशा नेताम, श्वेता सेन, खुशबू असोड़िया, पूनम नायक, रीतिक, विद्या, अमिशा गिरी, एम. नागमणी सभी बाॅस्केटबाॅल, प्रतिमा साहू-एथलेटिक्स, सुमन यादव, नंदनी निर्मलकर, दामिनी हरपाल, सुभांगी सुब्बा, निशा भोई, हीना निर्मलकर, लक्ष्मी सिन्हा, योगेश्वरी निषाद, चांदनी नेताम, लक्ष्मी यादव, श्रुति यादव, उर्मिला निर्मलकर-सभी फुटबाॅल, रमादत्ता-बैडमिंटन, पी. तनुजा-बाॅक्सिंग, मनप्रीत कौर, सुषमा, दिव्या साहू- व्हाॅलीबाॅल, राजेश्वरी सिन्हा-हाॅकी, जया सोरी-कुश्ती, दुर्गास्वामी, सुनिधी मिश्रा, प्रिया, तिवारी, ए. अर्चना-सभीहैण्डबाॅल, जागेश्वरी, मनस्वी निर्मलकर, प्रिया साव, सोनम निर्मलकर, गरिमा जंघेल, निधि सूर्यवंशी-सभी क्रिकेट, अर्चना सिंह-नेटबाॅल, ऐश्वर्या वर्मा, चारू वर्मा-साॅफ्टबाॅल।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. अनुजा चौहान ने किया। इसअवसर पर डाॅ. ऋचा ठाकुर एवं रीता शर्मा, तथा पालकगण उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *