Presentation on HIG/AIDS in Confluence College

कानफ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा एचआईवी पर पोस्टर एवं वीडियो प्रस्तुति

राजनांदगांव। कानफ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा एचआईवी जागरूकता के तहत पोस्टर एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र साहू ने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा एचआईवी /ऐड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास चल रहा है जिससे इस महामारी को जड़ से मिटाया जा सके एचआईवी की रोकथाम तथा इसके उपचार के उपायों से होने वाले प्रभाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, डॉ मनीष जैन एवं संजय अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सके। महाविद्यालय द्वारा यह एक अच्छी पहल है।
प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम 2007 से 2012 के बीच तीसरे चरण में फिर से लागू किया है जिसका उद्देश्य भारत में इस महामारी को और अधिक फैलने से रोकना था और इन सभी प्रयासों की मदद से भारत विगत 10 वर्षों में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को घटाने में सफल हो सकता है और इस प्रयास के तहत महाविद्यालय द्वारा किया गया यह पहल निश्चित ही इस महामारी को जड़ से मिटाने में सहयोग प्रदान करेगा ।
निर्णायक भावना पांडे, विभागाध्यक्ष बायो टेक्नोलॉजी, भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई के अनुसार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम लता सोनवानी बीएड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय कामिनी ठाकुर बीएड तृतीय सेमेस्टर, तृतीय जयेश पटेल बीएड तृतीय सेमेस्टर सांत्वना प्रमोद मंडावी, शारदा एवं हेमा साहू रहे। वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम सीमा सिद्धकी बी एड तृतीय सेमेस्टर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *