कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सभी संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षकों के लिए अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री भाटिया सर विशिष्ट अतिथि डॉ पी.के. श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, डॉ मनीष जैन एवं संजय अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री भाटिया ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक के द्वारा ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होता है। डॉक्टर पी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। आप अपने जीवन में कितनी भी ऊंचाई पा ले लेकिन उस ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य माता पिता और शिक्षक का ही होता है क्योंकि शिक्षक ही एक राष्ट्र निर्माता होता है। नर्सिग प्राचार्य रूबी डान ने कहा कि एक शिक्षक को हमेशा दृढ संकल्पित रहना चाहिए और एक आदर्श शिक्षक का व्यक्तित्व प्रस्तुत करना चाहिए।
प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता से शिक्षक को सफलता मिलती है एक सच्चा गुरु आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है, हर व्यक्ति जिससे आपको कुछ सीखने को मिलता है वह आपका गुरु होता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गीत और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ शिक्षकों के लिए भी नृत्य एवं गीत का कार्यक्रम था और विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा उत्साह पूर्वक करवाया गया।