Chemical Society formed in SSSSMV

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में केमिकल सोसायटी का गठन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में रसायन विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी का गठन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले षोध से संबधित छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के बारे मे जानकारी देना एवं रसायन विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ आरती गुप्ता प्राध्यापक, डाॅ वासुदेव एवं वामन पाटण्कर कन्या महाविद्यालय दुर्ग रही, जिन्होंने ‘मेटल क्लस्टर’ पर व्याख्यान दिया। डाॅ आरती गुप्ता ने मेटल कार्बोनिलक्लस्टर, हैलाइट क्लस्टर एवं आयरन सल्फाइड के जैविक महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। आयरन सल्फाइड का मुख्य रुप से बायोइनआर्गनिक में उत्पे्ररक के रुप में कार्य को बताया। विद्यार्थियों द्वारा विशय से संबधित अपनी जिज्ञासाओं का भी निराकरण किया गया।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डाॅ दीपक शर्मा ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा केमिकल सोसायटी के गठन की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ हंसा शुक्ला द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं सोसाइटी के कार्य एवं महत्व से नवनिर्वाचित सदस्यों को परिचित कराया तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय की उप प्राचार्य डाॅ अजरा हुसैन ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ एस रजनी मुदलियार ने कहा कि महाविद्यालय में रसायन विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का शुभारंभ सन् 2021 में किया गया है तथा इस वर्ष महाविद्यालय में एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा एमएससी तृतीय सेमेस्टर दोनों वर्ष के छात्र अध्ययनरत हैं अतः इस वर्ष यहां केमिकल सोसायटी का गठन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मोनिका मेश्राम, सहसंयोजक श्री देवेंद्र कुमार पटेल, तकनीकी सलाहकार सुश्री सीमा राठौर एवं अतिथि के रूप में प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती खुशबू पाठक रही।
अतिथि व्याख्यान के पष्चात् आभार प्रदर्शन सहसंयोजक श्री देवेंद्र कुमार पटेल ने किया गया।
कैमिकल सोसायटी ‘स्पेक्ट्रम’ के विभिन्न पदों पर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा राची वैष्णव, उपाध्यक्ष एमएससी प्रथम सेमेस्टर के शुभम पांडे, सचिव अनिषा सिंग बीएससी तृतीय वर्ष, सदस्य-खुशी चंद्राकर, दीपिका पटेल बीएससी तृतीय वर्ष तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अदिति, फुलजले, सोनम वरडे, सृष्टि शर्मा एवं प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति पांडे का चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *