Book for Class XI Maths released

संजय रूंगटा ग्रुप प्रोफेसर्स ने 11वीं के लिए लिखी गणित की किताब

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसरों ने मिलकर मैथमेटिक्स सिम्प्लिफाइड फॉर क्लास 11 पुस्तक प्रकाशित की है। इस पुस्तक से 11वीं के बच्चों को न केवल विषय को समझने में आसानी होगी बल्कि वे स्वयं को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी आसानी से तैयार कर पाएंगे.
इस पुस्तक को लिखने में प्रो शेरिन कुशोर और डॉ अनुराग शर्मा ने अभिन्न योगदान दिया था। पुस्तक उत्कृष्ट और प्रेरक है जो लोकप्रिय पठन के साथ-साथ विद्वानों के अवलोकन के लिए आसानी से उपलब्ध है। पुस्तकालय, व्यक्तिगत अधिग्रहण के लिए पुस्तक की अनुशंसा की जा रही है और यह गणित में रुचि रखने वाले किसी भी युवा व्यक्ति के लिए एक आदर्श उपहार है।
इस पुस्तक का विमोचन एसआरजीआई के चेयरमैन संजय रूंगटा के हाथों किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर साकेत रूंगटा, असिस्टेंट डायरेक्टर शाजिद अंसारी, प्राचार्य डॉ तृप्ति अग्रवाल जैन और डॉ अनुराग शर्मा ने संगठन में बौद्धिक संस्कृति को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *