केएच मेमोरियल के 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम

khmemorial school class xiiभिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी परीक्षा में केएच मेमोरियल स्कूल, जवाहर नगर के विज्ञान संकाय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए शाला के प्रथम पांच स्थानों में से चार स्थानों पर कब्जा जमाया है। शाला की नफीसा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए जबकि मेघा उरकुडे, कात्यायनी, वर्णित कौशिक, आफरीन, लकी लोधी एवं सुधा साहू का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में संजना यादव, शुभम एवं सत्यपाल ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। शाला की प्राचार्य श्रीमती विभा झा, उप प्राचार्य पुण्यवती रेड्डी एवं शाला संचालन समिति के डायरेक्टर निश्चय झा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही विद्यार्थियों से इस प्रतिस्पर्धा के युग में और बेहतर करने के लिए जी जान से जुट जाने की अपेक्षा की है।

One thought on “केएच मेमोरियल के 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *