Rich tribute to Dr Sheela Sharma

डॉ. शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर मुक्त कंठ की काव्य संध्या

भिलाई। सूर्य विहार रेसिडेंट स्मृति नगर भिलाई में मुक्त कंठ साहित्य समिति द्वारा स्व. डॉ. श्रीमती शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राकेश नागदेव चेयरमैन सूर्य विहार प्रेसिडेंट स्मृति नगर भिलाई थे. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल एवं विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार कवित्री संतोष झांजी एवं विद्या गुप्ता उपस्थित थी.
आलेख प्रस्तुतीकरण डॉक्टर सुचित्रा शर्मा व्याख्याता साइंस कॉलेज दुर्ग द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि स्व शीला शर्मा मेरी बड़ी दीदी थी. पूरे परिवार को अभिभावक के रूप में उन्होंने संस्कार एवं नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया. आज मैं जो भी हूं उन्हीं की कृपा मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से हूं. समिति के इस आयोजन से उन्हें बहुत खुशी हो रही होगी. अपने परिवार के लोगों के बीच में बैठकर संगोष्ठी कर रही हैं, ऐसा एहसास हो रहा है. उनकी तीन पुत्रियां हैं जिसमें रिचा चिकित्सक है. बागमित्रा इंजीनियर और बड़ी बेटी राशि भिलाई 3 महाविद्यालय में है. पति रामायण सामाजिक पारिवारिक साहित्यिक योगदान कर रहे हैं.
कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविंद पाल ने स्व. डॉ शीला के साहित्यिक योगदान एवं उनके साथ बिताई स्मृतियों को याद कर सभी की आंखें नम कर दी. उन्होंने बताया कि मुक्त कंठ में पदाधिकारी रहते हुए पत्रिका के संपादन में भी उन्होंने सहयोग किया था. सोसायटी के चेयरमैन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश नागदेव ने कहा कि डॉ शीला शर्मा के बारे में सुना बहुत था लेकिन बुद्धिजीवी समाज एवं साहित्यकारों के मुखारविंद से काव्यात्मक रूप में सुनकर और भी जानने का अवसर मिला. संस्था का प्रयास प्रशंसनीय एवं परम बंदनीय है. संतोष झांझी ने भी उनके बीच बिताए पलों को याद कर गजल के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्या गुप्ता ने डॉ शीला के साहित्य के प्रति अगाध प्रेम एवं रुचि का स्मरण करते हुए एक गजल की प्रस्तुत दी.
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों में प्रकाश चंद्र मंडल, रियाज खान, गोहर शेख, निजाम राही, माधुरी विङवईकर, रामबरन कोरी, नवेद राजा दुर्गवी. एसके राय, ओमवीर करन, प्रदीप कुमार पांडे, पदमा जोशी, डॉ नौशाद सिद्दीकी, गजराज दास महंत तथा सोसाइटी के गणमान्य सदस्य के रूप में अनिल विडवईकर, बृजेश गुप्ता, बीना गुप्ता, लखन वर्मा, सोनू सिंह, माणिक मेराल, यश अनुष्का शर्मा, अंजू शर्मा, अमर जीत सहित अन्य की उपस्थिति रही.
आभार प्रदर्शन संयुक्त रुप से डॉ ए.एन .शर्मा एवं बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया है. दिवाली विशेषांक के लिए सभी रचनाकारों से रचनाएं आमंत्रित करने का अनुरोध भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *