Students of MJ College of Nursing on Educational Trip

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थी हुए अध्ययन यात्रा पर रवाना

भिलाई. एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थी गुरुवार शाम को दस दिवसीय अध्ययन यात्रा पर रवाना हो गए. इस दल को महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन ने शुभकामनाओं के साथ महाविद्यालय से रवाना किया. डॉ विरुलकर ने विद्यार्थियों को इस ट्रिप का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए टिप्स भी दिए.
उप प्राचार्य सिजी थॉमस, नेहा देवांगन, कैलाश साहू के साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के 30 स्टूडेन्ट्स इस यात्रा में भाग ले रहे हैं. विद्यार्थियों का यह दल इंडियन नर्सिंग काउंसिल और ट्रेन्ड नर्सेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया विजिट करेगा. यहां उनका एसोसिएशन के पदाधिकारियों से इंटरऐक्शन भी होगा. यह दल इसके अलावा अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बार्डर भी जाएगा. यह दल 26 सितम्बर को पर्यटन के लिए विख्यात मसूरी जाएगा जहां नाइट स्टे भी होगा. यहां से हरिद्वार, ऋषिकेश होकर दिल्ली लौटेगा. दिल्ली में एक पूरा दिन बिताने के बाद दल भिलाई के लिए रवाना होगा 30 सितम्बर को दुर्ग लौट आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *