Mega Blood Donation camp in Sanjay Rungta Group

संजय रूंगटा ग्रुप में रक्तदान शिविर 150 यूनिट का हुआ संग्रह

भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च और अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के द्वारा 17 सितंबर 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परिषद द्वारा 100000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने के लिए दुनिया भर में 2000 से अधिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च के लिए दुर्ग-भिलाई छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में एक मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का हिस्सा बनने का यह एक अनूठा अवसर था. सभी स्वैच्छिक दाताओं की अपेक्षित स्क्रीनिंग के बाद, 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. आयोजकों द्वारा दानदाताओं को डोनर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. परिषद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हर साल मानवता के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रही है. समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा और डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *