Nutrition cycle rally by NSS of SSSSMV

स्वरूपानंद की एनएसएस इकाई ने निकाली पोषण जागरूकता साइकिल रैली

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने पोषण जागरूकता के लिए एक साइकिल रैली निकाली. पोषण माह के उपलक्ष में निकाली गई इस साइकिल रैली के नारों से गली मोहल्ले गुंजायमान हो उठे. इस रैली का मुख्य उद्देश्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में तथा आते जाते सभी लोगों तक पोषण के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करना था. स्वयं सेवकों का उत्साह तब और भी बढ़ गया जब रैली निकली और साथ में आने जाने वाले लोग, बच्चे, बुजुर्ग सभी उनके साथ नारे लगाने लगे.
इस साइकिल रैली में स्वयंसेवी आस्था ओक, अंश शर्मा, दीपांशु चंद्राकर , गौरव मांडले, स्नेहा अनासने, स्नेहा गुहे तथा अनीश सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित थे. जिस किसी पथ यात्री ने इस साइकिल रैली को देखा उन्होंने स्वयंसेवकों के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की.
मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के इस प्रयास के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, डॉ मंजू कनौजिया, एनएसएस नोडल अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के प्रयास की भरपूर सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *