Students of high school visit MJ College

शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को एमजे कालेज ने दिया करियर गाइडेंस

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प-1 के विद्यार्थियों ने बुधवार को एमजे कालेज का शैक्षणिक भ्रमण किया. विद्यार्थियों को 12वीं के बाद की शिक्षा, उससे जुड़े रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई. विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के उन्नत एवं परिष्कृत प्रयोगशालाओं और उपकरणों को देखा तथा उनकी उपयोगिता के विषय में भी जाना.
विद्यालय के शिक्षक अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में सौ से अधिक विद्यार्थी दोपहर को महाविद्यालय पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने महाविद्यालय एवं यहां पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी प्रदान की गई. इसके बाद उन्होंने वाणिज्य संकाय, कम्प्यूटर साइंस संकाय, शिक्षा संकाय एवं विज्ञान संकय का भ्रमण किया. सभी संकायों में संकाय प्रमुखों ने उन्हें विषयों की जानकारी देने के साथ ही उससे जुड़े रोजगार के अवसरों की भी जानकारी प्रदान की.
विद्यार्थियों ने इसके बाद फार्मेसी कालेज एवं एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग का भी भ्रमण किया तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
आरंभ में विद्यार्थियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने किया. उन्होंने एमजे समूह द्वारा संचालित महाविद्यालयों की संक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही विद्यार्थियों को भ्रमण के उद्देश्य के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद विद्यार्थियों ने अलग अलग महाविद्यालयों एवं विभागों के प्रभारियों के साथ भ्रमण को संपन्न किया.
फीडबैक एवं धन्यवाद ज्ञापन सत्र में एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी एवं एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष पीएम अवंतिका ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *