Orientation of Red Ribbon Club in SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब का उन्मुखीकरण कार्यक्रम

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में रेड रिबन क्लब का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एड्स रोगियों के प्रति सामान्य जनता का दृष्टिकोण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सोनिया बजाज थीं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, रेड क्रॉस क्लब के प्रभारी डॉ. आशीष सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुधा मिश्रा इस कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने रेड रिबन क्लब के महत्व एवं इस क्लब के द्वारा होने वाली गतिविधियां और इस क्लब की आवश्यकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम किए मुख्य वक्ता डॉ. सोनिया बजाज ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एड्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं उसके बचाव के विषय में विद्यार्थियों को बताया. रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ने रेड रिबन क्लब की स्थापना एवं इस क्लब का आशय एवं उद्देश्य से संबंधित विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *