DSCET students rally in adopted village

देवसंस्कृति के विद्यार्थियों ने गोद ग्राम में किया सामुदायिक कार्य

खपरी दुर्ग. देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के बीएड, डीएलएड, बीए एवं बीकॉम के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम गोद योजना के अंतर्गत ग्राम जेवरा के विद्यालयों, पंचायत भवन, पुलिस चौकी एवं सार्वजनिक परिससरों की साफ सफाई करते हुए जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया.

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा थीं. बीएड की विभागाध्यक्ष ज्योति पुरोहित के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम प्रभारी चित्ररेखा रघुवंशी, स्टाफ रीना मानिकपुरी, प्रीति पाण्डे, वर्षा शर्मा, सरिता ताम्रकार, वंदना कोसरे, धनेश्वरी साहू, प्रीति जंघेल, आफरीन एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *