Hitek Advisory : Covid survivors should stay away from cracker smoke

सोल्लास मनाएं दीपावली पर साथ ही रखें सेहत का ख्याल : हाइटेक परिवार

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल परिवार ने दीपावली के अवसर पर सभी की अच्छी सेहत और सुखद भविष्य की कामना की है. साथ ही विशेषज्ञों ने उन लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है जो कोरोना काल में अस्पताल में दाखिल थे, जिन्हें सांस की तकलीफ है या फिर सीपीओडी के मरीज हैं. विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे लोग यदि थोड़ी सी सावधानी बरतें तो उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ नचिकेत दीक्षित, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आकाश बख्शी एवं इंटेंसिव मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सोनल वाजपेयी ने कहा कि दो साल बाद इस बार दीपावली मनाई जा रही है. लोगों में काफी उत्साह भी है. पर कुछ लोगों को इस बार थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. जिन्हें कोविड काल में अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था उनमें से कईयों के फेफड़े नाजुक हैं. ऐसे लोगों को बारूदी धुएं से तकलीफ हो सकती है, दौरे पड़ सकते हैं. एकाएक मौसम भी बदला है और कुहासा भी छाने लगा है. इससे भी सांस की तकलीफ वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि वे कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें. मास्क का उपयोग करें.


हाइटेक के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंघल ने कहा कि दीपावली पर मौसम ने एकाएक करवट बदली है. इससे सांस के रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है. कोविड रिकवरी वाले मरीजों के फेफड़े कम्प्रोमाइज्ड हैं, उन्हें बारूदी धुएं से बचना चाहिए. साथ ही अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. जिन लोगों को ठंड के दौरान फेफड़ों के लिए औषधि लेनी पड़ती है वे इसे दीपावली से पहले ही शुरू कर दें. सीओपीडी के मरीजों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. साथ ही फ्लू से बचाव के लिए टीके लगवाना न भूलें. यह टीका प्रतिवर्ष लेना होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *