Research Technique workshop

गर्ल्स काॅलेज में इनोवेटिव ट्रेंड्स इन रिसर्च पर सात दिवसीय कार्यशाला

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोध समिति के द्वारा सात दिवसीय ‘इनोवेटिव ट्रेंड्स इन रिसर्च’ पर सात दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया. विभिन्न विषयों में शोधरत् छात्राओं एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिये महत्वपूर्ण इस कार्यशाला में नवीन, बौद्धिक और शैक्षिक उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
आरम्भ सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शोध के क्षेत्र में नवाचार एवं सारगर्भित जानकारियाँ अत्यन्तआवश्यक है जो शोधकार्य को गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहायक होती हैं. स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को शोध के विभिन्न आयामों से परिचित होना आवश्यक है जिससे आगे जब वे इस क्षेत्र में कार्य करें तो उन्हें सैद्धांतिक एवं प्रयोगिक कार्य में कठिनाई न हो.
कार्यशाला की संयोजक डाॅ. रेशमा लाकेश ने बताया कि उच्चस्तरीय अनुसंधान में उच्च उपकरणों के अनुप्रयोग की तकनीक जानना प्रत्येक शोधार्थी के लिए आवश्यक है जिसके लिए उपयोगी एवं व्यवहारात्मक विषय वस्तु का चुनाव करने की क्षमता का विकास करने के लिए इस सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में अनुसंधान में नवीन प्राविधियाँ, स्टैटिक्स के मूलभूत सिद्धांत, शोध पत्रिकाओं का चुनाव, शोधपत्रों का प्रकाशन, शोधपत्रों की प्रस्तुति, प्लेगरिज्म की जानकारी विभिन्न विषय-वक्ता द्वारा प्रदान की गई.
जिसमें आरएसआर रूंगटा काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ. आजनेय शर्मा, डाॅ. रंजिता तिवारी मिश्रा, डाॅ. प्रीति नवीन यादव, डाॅ. लोकेश सिंह, शिरीन कौसर, डाॅ. अुनराग शर्मा ने प्रतिदिन उपस्थित होकर विद्यार्थियों को सारगर्भित जानकारी दी. विद्यार्थियों ने कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाग लिया. आभार प्रदर्शन डाॅ. सुषमा यादव ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *