Students council formed in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में गणित एवं कम्प्यूटर परिषद् का गठन एवं व्याख्यान

भिलाई. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में गणित एंव कम्प्यूटर विभाग परिषद् का गठन किया गया. इस अवसर पर ‘करियर के अवसर वर्तमान और भविष्यवादी दृष्टिकोण’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. डॉ.मोनिका श्रीवास्तव ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख श्री शंकराचार्य कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी अतिथि वक्ता थी. विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस रूपाली खर्चे ने कहा कि विद्यार्थियों में समस्या का समाधान करने का कौशल, प्रोग्रामिंग, प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी कौशल विकसित करना विद्यार्थियों को टीम वर्क में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करने का साथ-साथ उनमें नेतृत्व के गुणों को विकसित करना था. विभागाध्यक्ष गणित मीना मिश्रा ने अतिथि का परिचय दिया.
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा ने नवगठित परिषद् के सदस्यों को बधाई देते हुये कहा परिषद् गठन से विद्यार्थियों के मन में जिम्मेदारी की भावना आती है. वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सचेत होते है. प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को दिवाली के दियों की तरह प्रज्जवलित रहने की शुभकामनाऐं दी व कहा समय का प्रबंधन करना जरूरी है.
डॉ.मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्य पाने के लिये एकाग्र होना जरूरी है. आप छः घण्टे तक पुस्तक खोल कर बैठे है पर आपका ध्यान मोबाइल या अन्य जगह है तो छः घण्टे पढ़ने का कोई मतलब नहीं. हमें डिग्री के लिये नहीं अपितु कौशल विकसित करना चाहिये. कमजोरी को पहचान कर उसे अपनी ताकत बनाईये. समय किसी के लिये रुकता नहीं है. अगर आप फोन में ज्यादा समय देते है तो फोन को हटा दिजीये. हम अपनी जिंदगी के ड्राइवर स्वयं है कोई दूसरा कंट्रोल करता है तो एक्सीडेंट होना निश्चित है. एक साथ बहुत सारे काम न करें. दूसरों को खुश करने के लिये अपना समय बर्बाद न करें ना बोलना सीखिए.
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने नवगठित परिषद् के सदस्यों को शपथ दिलाई. नवगठित परिषद् के सदस्यों की सूची इस प्रकार है-
कम्प्यूटर साईंस विभाग – अध्यक्ष – देवांश मिश्रा, उपाध्यक्ष – रविन्द्र मायुर (दोनों एमएससी-प्रथम सेम.) सचिव – सृष्टि तिवारी, कोषाध्यक्ष – श्रुति राय (दोनों बीसीए-तृतीय वर्ष). पदाधिकारीगण – अंश शर्मा, प्राची शुक्ला, ममता देवनाथ, पीयूष द्विवेदी, श्रेया कर, गौरव चतुर्वेदी, शिव कुमार पाण्डे.
गणित विभाग – अध्यक्ष – मधु पटवा, उपाध्यक्ष – डिम्पल देवांगन, सचिव – के. हेमा, कोषाध्यक्ष – पूनम चौव्हान. पदाधिकारीगण – दिशा, गीतांजली, देवदत्त, सोनम, फूलप्रीत, लक्ष्मी राजपूत.
मंच संचालन श्रीलता नायर स.प्रा. कम्प्यूटर साईंस एवं धन्यवाद प्रेमलता यादव स.प्रा. कम्प्यूटर साईंस ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. कामिनी वर्मा, स.प्रा. लीना रावटे, स.प्रा. एकता पाण्डेय, स.प्रा. सुशांत भट्टाचार्य, स.प्रा. गीतांजलि का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में कम्प्यूटर एवं गणित विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *