एमजे कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली शपथ, लगाई दौड़
भिलाई। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पर एमजे कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली गई. इस अवसर पर एकता और अखण्डता दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसे महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने श्वेत रूमाल गिराकर रवाना किया. प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाने के साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया.
प्राचार्य डॉ चौबे ने कहा कि आजादी के बाद देश के रजवाड़ों और रियासतों को देश की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश की यात्रा की. बल और कौशल से उन्होंने सभी रियासतों को भारतीय गणराज्य में शामिल किया और देश एक अखंड राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही सभी शिक्षकों ने भी भागादारी दी.
इस अवसर पर एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभी महाविद्यालयों में शपथ ग्रहण का समारोह का आयोजन किया गया. फार्मेसी कालेज में प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी तथा एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. दौड़ में सभी विद्यार्थियों, प्राचार्यों एवं शिक्षण स्टाफ ने भागीदारी दी.