Kerala presents the First Adivasi on Stage

केरल के कलाकारों ने दी आदि नृत्य “पनिया निरुथम” की मनमोहक प्रस्तुति

रायपुर. यहां आयोजित तीसरे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में केरल के कलाकारों ने “पनिया निरूथम” की मनमोहक प्रस्तुति दी. यह केरल का जनजातीय नृत्य है जिसमें नृत्यांगनाएं खूबसूरत रंग बिरंगे पोशाक में होती हैं. पुरुष कलाकार केवल रंगीन धोती पहनते हैं और नाचते हुए ढोल का वादन करते हैं. यह नृत्य पारंपरिक अनुष्ठानों के पर आधारित है. मलयालम में पनिया का अर्थ होता है पहला आदिवासी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *