Parvinder of MJ College cracks UGC NET

एमजे कालेज की परविन्दर कौर ने किया नेट क्वालिफाई

भिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत परविन्दर कौर ने इसी पद के लिए यूजीसी नेट क्वालिफाई कर लिया है. राष्ट्रीय पात्रता की इस परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है. परविन्दर को उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, प्रबंधक विनोद कुमार चौबे, पंकज सिन्हा, अख्तर अजीज खान, मेघा मानकर एवं सभी शिक्षण स्टाफ ने बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *