Girls college wins laurels in State BB and Athletics

बास्केटबाॅल एवं एथलेटिक्स में दुर्ग जिले की लड़कियों ने रचा नया इतिहास

दुर्ग. उच्च शिक्षाविभाग द्वारा विप्र महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाॅल में दुर्ग सेक्टर ने फाईनल मैच जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. दुर्ग सेक्टर ने अपने प्रथम मैच में बस्तर सेक्टर को 50-0 से परास्त किया तथा दूसरे मैच में सरगुजा सेक्टर को 56-21 से हराया. अंतिम मुकाबला दुर्ग सेक्टर और रायपुर सेक्टर के बीच हुआ. जिसमें दुर्ग सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये रायपुर सेक्टर को 52-08 से पराजित कर दिया.
दुर्ग सेक्टर की टीम में शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय की सात खिलाड़ी सम्मिलित थी. रिया वर्मा कप्तान, निशा नेताम, रोगिनी झा, रितिका निषाद, पूनम नायक, विद्या, अमिषा गिरी, ज्योति गुप्ता- सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय से एवं रूखसार, डी, अनुशा, ज्योति प्रजापति, पी दिव्या सभी देव संस्कृति महाविद्यालय, खपरी, दुर्ग, टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे, प्रशिक्षक आफरीन थी. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार रिया वर्मा को दिया गया.
इसी तरह सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने तीन गोल्ड, आठ सिल्वर एवं एक ब्रान्ज मेडल हासिल किया.
महाविद्यालय की धाविका प्रियंका साहू ने 1500 मीटर एवं 800 मीटर में प्रथम, प्रतिमा साहू ने 10000 मीटर, 5000 मीटर, 1500 मीटर मेें द्वितीय स्थान प्राप्त किया. नूतन साहू ने 250 मीटर में प्रथम, 400 मीटर में द्वितीय, 100 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
ईशिका नेताम ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान, पायल नेताम ने हेमरथ्रो, भाला फेंक में द्वितीय एवं तवा फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया.टीममैनेजरडाॅ. शबीना बेगम, एवं सहायक विजय चन्द्रकार एवं बल्ला वैष्णव थे.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चंद्र तिवारी एवं महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *