10 year old Aadhar to be updated

10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी, बंद हो सकती हैं सुविधाएं

बेमेतरा. अगर आपने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया है, तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा. आधार अपडेट नहीं कराए जाने पर कई सरकारी योजना का लाभ नहीं पाएगा. यहीं कारण है कि प्रशासन ने जिले के लोगों को आधार अपडेट कराए जाने की अपील की है. इसे लेकर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आदेश जारी किया है. आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट किया जाएगा. आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं.
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले के सभी तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ और नगर पंचायत सीएमओ को आधार अपडेशन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. इस कार्य के लिए अपडेट आधार नामक नई सुविधा यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराई गई है. डीओआईटी, पोस्टऑफिस, सीएससी एवं बैंक की ओर से स्थापित आधार सेवा केन्द्रों पर आधार अपडेशन किया जा रहा है.
आधार अपडेट के लिए आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपडेट करा सकते हैं. बेमेतरा जिले में आधार सुविधा केन्द्र ग्राम पंचायत स्तर पर बनाए गए है. आधार अपडेट नहीं कराए जाने पर कई सरकारी योजना का लाभ नहीं पाएगा. यहीं कारण है कि प्रशासन ने जिले के लोगों से आधार अपडेट कराने अपील की है.
आधार डॉक्यूमेंट अपडेट रहने से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड कार्यक्रम के तहत देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एक हजार से अधिक सरकारी योजना और कार्यक्रमों के लिए आधार कार्ड का उपयोग हो रहा है. इसके अलावा बैंक में खाता खोलने, मोबाइल फोन का सिम लेने, आईटी रिटर्न भरने, ई-वेरिफिकेशन, लोन आवेदन, छात्रवृत्ति सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही लापता व्यक्ति की खोज में भी आधार नंबर के जरिए मदद मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *