AIDS Day observed in DSCET

देव संस्कृतिक कालेज ने एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

खपरी (दुर्ग). देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी खपरी दुर्ग में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स निरोधक पोस्टर प्रतियोगिता, रेड रिबन कार्यक्रम, तथा एड्स रोकथाम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा मुख्य अतिथि एवं ममता दुबे तथा ज्योति पुरोहित की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया. युथ रेड क्रास प्रभारी प्रीति पाण्डेय के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता तथा रेड रिबन लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमे बड़ी संख्या में सभी छात्र-छात्राएॅ एवं समस्त शिक्षक रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, चित्ररेखा रघवंशी, वंदना कोसरे, आफरीन, प्रीति जंघेल, धनेश्वरी साहू आदि का सहयोग प्राप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *