Janeshwari gets PhD on works of Mrinal Pandey

जानेश्वरी सिन्हा को “मृणाल पांडे” की कहानियों पर पी.एच.डी

दुर्ग. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से जानेश्वरी सिन्हा को हिन्दी विषयांतर्गत मृणाल पांडे की कहानियों में यर्थाथ बोध विषय पर पी.एचडी की उपाधि प्रदान की गई. जानेश्वरी सिन्हा ने अपना शोध कार्य शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग की प्राध्यापक कृष्णा चटर्जी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया. इनके बाह्य परीक्षक जे.एन.यू. नई दिल्ली के प्राध्यापक डाॅ. देवेन्द्र चौबे थे. जानेश्वरी सिन्हा, रमा देवी करेन्द्र एवं संतकुमार करेन्द्र की सुपुत्री एवं प्रकाश सिन्हा की पत्नी हैं. वे पुराण सिन्हा एवं आर.एन. सिन्हा की पुत्रवधू है. इनकी इस उपलब्धि पर उन्हें महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *