रंगोली बनाकर दिया गया एड्स कारण, रोकथाम एवं जागरूकता का संदेश
भिलाई. जगदगुरू शंकराचार्य काॅलेज ऑफ एजूकेशन में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. महाविद्यालय के प्रांगण में प्रशिक्षार्थियों द्वारा एड्स जैसी घातक बीमारी के फैलने के कारण, एड्स से बचाव एवं एड्स की रोकथाम को बहुत ही सुंदर ढंग से रंगोली के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों ने बताया कि एड्स अंग-प्रत्यारोपण, संक्रमित उपकरण, संक्रमित रक्त आदि से फैलता है किंतु हाथ मिलाने, बात करने से एड्स नहीं फैलता है.
एड्स पीड़ित व्यक्ति को समाज में सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार है. महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. व्ही. सुजाता जी ने सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षार्थियों ने रंगोली के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया साथ ही एड्स जैसी भयावह एवं घातक तक बीमारी के कारण एवं रोकथाम को भी सुंदर रंगो से रंगोली में प्रदर्शित किए जो कि बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति है. कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी वर्मा, निर्णायक सहायक प्राध्यापक श्रद्धा भारद्वाज एवं सहायक प्राध्यापक शुभ्रा बंसल रहीं.
रंगोली में प्रथम स्थान डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की श्वेता गु्रप एवं द्वितीय स्थान बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्या ग्रुप, तृतीय स्थान बी.एड. तृतीय सेमेस्टर मेनका ग्रुप, सांत्वना पुरस्कार बी.एड. प्रथम सेमेस्टर प्रीती ग्रुप व तृतीय सेमेस्टर के कामिनी ग्रुप को प्राप्त हुआ. संपूर्ण कार्यक्रम में स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.