Soil Day in Agriculture College Bemetara

कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस

बेमेतरा। रेवेन्द्र सिंह वर्मा शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा में कल विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इस दिवस को मनाए जाने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने मृदा स्वास्थ बनाये रखे हेतु जैविक खेती तथा जैव उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही. भूतपूर्व अधिष्ठाता डॉ. के. पी. वर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि मृदा जीवित रहेगा तभी उसका लाभ मिलेगा और मृदा को जीवित बनाये रखने के लिए उसमें सू़क्ष्मजीवों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है. यह तभी संभव है जब जमीन में पर्याप्त मात्रा में कार्बनिक खाद तथा जीवांश पदार्थ समय-समय पर डलता रहें.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मृदा विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. टी. डी. साहू ने छात्रों से चर्चा के दौरान कहा कि हमें अपने पूर्वजों द्वारा की गई खेती के तरीकों को फिर से अपनाना पड़ेगा क्योंकि सही मायने में वे प्राकृतिक खेती तथा जैविक खेती करते थे. छात्र-छात्राऐं भविष्य के कर्णधार हैं तथा उन्हें इस दिशा में सोचना होगा कि कैसे हम रासायनिक उत्पादों का उपयोग कम करें और कार्बनिक तथा जैविक खेती को बढ़ायें. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण एवं सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *