MJ College Pharmacy gets IIC certification

फार्मेसी शिक्षा में नवाचार के लिए एमजे कॉलेज आईआईसी की सराहना

भिलाई. फार्मेसी शिक्षा में नवाचार के लिए एमजे कॉलेज के प्रयासों की शिक्षा मंत्रालय ने सराहना की है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने महाविद्यालय के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल (आईआईसी) द्वारा सत्र 2021-22 के दौरान संचालित की गई गतिविधियों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया है. एमजे कालेज के आईआईसी ने मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत इस अवधि में शिक्षण में नवाचार एवं स्टार्टअप्स की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किये गये.
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, समूह के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, डैनियल तमिल सेलवन एवं शिक्षकवृंद ने फार्मेसी कालेज की टीम को बधाई दी है. फार्मेसी कालेज की इस टीम में उपाध्यक्ष एवं एनआईआरएफ कोऑर्डिनेटर प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी, सदस्य पंकज साहू, स्टार्टअप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर चंद्रिका अहिरवाल, इंटर्नशिप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा फुलझेले, सोशल मीडिया प्रभारी माधुरी साहू, एआरआईआईए कोऑर्डिनेटर इनोवेशन एक्टिविटी पंकज कुमार सिन्हा तथा कन्वीनर प्रमिला शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *